1st Test Ban vs Sa Live : बांग्लादेश पर मंडराया पारी की हार का खतरा

0
154
1st Test Ban vs Sa Live : बांग्लादेश पर मंडराया पारी की हार का खतरा
1st Test Ban vs Sa Live : बांग्लादेश पर मंडराया पारी की हार का खतरा

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी के आधार पर 202 रन की लीड ली

1st Test Ban vs Sa Live (आज समाज), खेल डेस्क : बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच ढाका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए 308 रन बनाए। इस तरह से मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर कुल 202 रन की बढ़त हासिल हुई। मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब हुई और उसके शुरुआती दो विकेट मात्र चार रन पर गिर गए। ये दोनों विकेट दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदगाज रबाडा के खाते में गए।

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर ने लगाया शतक

दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली पारी की शुरुआत भी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही। मेहमान टीम ने भी 108 रन पर अपने 6 मुख्य विकेट गवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज विरेयनी (114) और विआन मुडलर (54) के बीच 119 रन की शानदार साझ्रेदारी हुई। इसके बाद विरेयनी और डी पीअडट के बीच भी 63 रन की साझेदारी 9वें विकेट के बीच हुई जिसके चलते मेहमान टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने की बेहतरीन गेंदबाजी

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के बैटरों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों रबाडा और मुडलर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने भी मेजबान टीम को भी तीन झटके दिए।

मुडलर ने दिए बांग्लादेश को शुरुआती झटके

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मुडलर ने बांग्लादेश के टॉप व मीडिल आॅर्डर को पूरी तरह से दबाव में रखा। मुडलर ने बांग्लादेश के शुुरुआती तीन झटके देकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया। जिससे बांग्लादेश की टीम पूरी पारी में उबर नहीं सकी और 106 रन पर आउट हो गई। दूसरा टेस्ट मैच 29 अक्टूबर को शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : World Test Championship : भारत के लिए मुश्किल हुई डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह

यह भी पढ़ें : World Test Championship 2023-25 : ये है WTC फाइनल का गणित, टीम इंडिया पर इसलिए मंडराया खतरा