Bangladesh interim Govt: शेख हसीना के धुर विरोधी मोहम्मद यूनुस देने लगे भारत विरोधी बयान

0
89
Bangladesh interim Govt: शेख हसीना के धुर विरोधी मोहम्मद यूनुस देने लगे भारत विरोधी बयान
Bangladesh interim Govt: शेख हसीना के धुर विरोधी मोहम्मद यूनुस देने लगे भारत विरोधी बयान

Bangladesh Mohammed Yunus, (आज समाज), ढाका: बांग्लादेश में हाल ही में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा व राजनीतिक उथल-पुथल के बीच वहां अंतरिम सरकार बनाई गई है और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को फिलहाल प्रधानमंत्री बनाया गया है। मोहम्मद यूनुस पीएम पद की शपथ भी ले चुके हैं। इसके बाद यूनुस द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान दिया गया बयान भारत के लिए चेतावनी भरा है।

  • बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश से रोक रही बीएसएफ

दरअसल, शेख हसीना के भारत से अच्छे संबंध हैं और मोहम्मद यूनुस उनके कटु आलोचक हैं, इसलिए यूनुस भारत विरोधी बयान दे सकते हैं। भारत सरकार लगातार बांग्लादेश पर नजर रख रही है। 84 साल के मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षातकर में कहा, यदि बांग्लादेश में अस्थिरता आई तो म्यांमार के साथ-साथ भारत का उत्तर-पूर्व व पश्चिम बंगाल भी प्रभावित होगा।

बीएसएफ हाई अलर्ट पर

गौरतलब है कि बांग्लादेश में उग्र होते विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा है और उसके बाद स्थिति को भांपते हुए वह भारत आ गई थीं। उधर बीएसएफ बांग्लादेश में हिंसा की शुरुआत और हसीना सरकार के पतन के बाद से ही हाई अलर्ट पर है।

एक रिपोर्ट के अनुसार जिस दिन यूनुस चैनल को साक्षात्कार दिया, उसी दिन भारत की बीएसएफ ने बताया था कि उसने पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशियों के एक बड़े ग्रुप को भारत में घुसपैठ करने से रोका है। बीएसएफ ने उस दिन कथित तौर पर लगभग 120-140 बांग्लादेशियों को किसी तरह रोका जो कई कोनों से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का पहला काम

बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का पहला काम देश में कानून और व्यवस्था को बहाल करना होगा। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश लौटने से पहले एक इंटरव्यू यह बात कही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में कई सालों से कानून-व्यवस्था थी ही नहीं और अब यह अस्थिरता का सामना कर रहा है। पीएम के तौर पर हसीना के इस्तीफे की मांग इसलिए तेज होती गई क्योंकि लॉ एंड आॅर्डर बहुत खराब हो चुका था।