Aaj Samaj (आज समाज), Bangaluru Trekkers, देहरादून: उत्तराखंड में बेंगलुरु के 9 ट्रैकर्स की मौत हो गई है। कर्नाटक सरकार ने उत्तराखंड सरकार की मदद से हिमालय की गढ़वाल पर्वत श्रृंखला में स्थित सहस्त्र ताल-मयाली खंड में ट्रेकिंग के दौरान फंसे बेंगलुरु के 22 ट्रैकर्स में से 13 को सफलतापूर्वक बचा लिया है। 9 ट्रैकर्स की मौत बचाव दल के पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।
अत्यधिक खराब मौसम के चलते फंस गए थे
अत्यधिक खराब मौसम के चलते ट्रैकर्स के लिए बेस कैंप तक पहुंचना असंभव हो गया था। ऐसी स्थिति में बचाव दल को बुलाया गया। कर्नाटक सरकार के राजस्व मंत्री कृष्ण बायर गौड़ा ने बताया कि बचाव दल के पहुंचने से पहले ही 9 ट्रैकर्स की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि सभी जीवित ट्रैकर्स को बचा लिया गया है और उनकी हालत स्थिर है। कृष्ण बायर गौड़ा ने कहा, मैं उनमें से कई से व्यक्तिगत रूप से मिल चुका हूं।
अभी तक 5 मृतकों के शव ही निकाले
हालांकि, अभी तक हम केवल पांच मृतकों के शव ही निकाल पाए हैं। बुधवार सुबह 5 बजे से शुरू किया गया तलाशी अभियान खराब मौसम की वजह से गुरुवार को रोकना पड़ा। कृष्ण बायर गौड़ा ने कहा, मौसम की स्थिति अनुकूल होते ही हम चार अन्य लोगों के शवों को निकालने के लिए फिर से अभियान शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें:
- Amritpal And Sheikh Abdul Rashid: कोर्ट से दोषी ठहराए जाने और सजा पाने पर सीट खो देंगे अमृतपाल और शेख राशिद
- Congress Ten Years Elections: पिछले 10 चुनावों में कांग्रेस अपने दम पर कभी नहीं जीत पाई 240 सीटें
Connect With Us : Twitter Facebook