बेंगलुरु में किसान आंदोलन में मुख्य राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही

0
653
Youth's Support Won the Farmers
Youth's Support Won the Farmers

आज समाज डिजिटल, Bangalore News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसान आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फैंके जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान उक्त स्थान पर धक्कामुक्की करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

आरोपी द्वारा स्याही फैंके जाने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। वहीं इस घटना के दौरान कार्यक्रम में एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी गईं। सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार घटना के बाद 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।

चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी स्याही 

Ink thrown on Rakesh Tikait
Ink thrown on Rakesh Tikait

बताया जा रहा है कि ये स्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इस पर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी।

मुझे कोई सुरक्षा नहीं दी गई

इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से कार्यक्रम स्थल पर कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। इस मामले में उन्होंने सरकार की मिली भगत होने का अरोप लगाया।

समर्थकों ने एक दूसरे पर फैंकी कुर्सियां

स्थानीय समाचार के अनुसार राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद उनके समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। इसके बाद चंद्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर एक दूसरे पर कुर्सियां फैंकने लगे। दोनों ओर से काफी हाथापाई की हुर्ई।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल