आज समाज डिजिटल, Bangalore News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसान आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फैंके जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान उक्त स्थान पर धक्कामुक्की करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।
आरोपी द्वारा स्याही फैंके जाने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। वहीं इस घटना के दौरान कार्यक्रम में एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी गईं। सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार घटना के बाद 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।
चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी स्याही
बताया जा रहा है कि ये स्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इस पर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी।
मुझे कोई सुरक्षा नहीं दी गई
इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से कार्यक्रम स्थल पर कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। इस मामले में उन्होंने सरकार की मिली भगत होने का अरोप लगाया।
समर्थकों ने एक दूसरे पर फैंकी कुर्सियां
स्थानीय समाचार के अनुसार राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद उनके समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। इसके बाद चंद्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर एक दूसरे पर कुर्सियां फैंकने लगे। दोनों ओर से काफी हाथापाई की हुर्ई।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं