बंगा से खटकड़ खुर्द संपर्क मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण

0
426
Banga to Khatkar Khurd link road will be beautified
Banga to Khatkar Khurd link road will be beautified
  • सौंदर्यीकरण का काम पूर्व पार्षद रणबीर सिंह राणा ट्रैवल्स बंगा करवाएंगे

जगदीश ,नवांशहर (बंगा):
स्थानीय बाबा गोला मेमोरियल पार्क से खटकर खुर्द (ह्यून रोड) को जोड़ने वाली सड़क का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया। यह काम राणा ट्रेवल्स बंगा के बैनर तले किया जाएगा। इस संबंध में मसंदा पट्टी के बुजुर्गों के साथ योजना बैठक की गई। इस अवसर पर राणा ट्रेवल्स के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह राणा पूर्व पार्षद ने कहा कि उक्त सड़क के दोनों ओर फल और छाया के पौधे लगाए जाएंगे और सड़क के बरमा को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों के रख-रखाव की भी उचित व्यवस्था की जाएगी।

इस बैठक में ये रहे उपस्थित

इस बैठक में अमरीक सिंह मान, हरदीप सिंह, राजकुमार, मनजिंदर सिंह, अवतार, विक्की, नरिंदर सिंह, हरि सिंह, मनराज राणा, करणवीर राणा, सुखजिंदर कौर, डॉ. रजनी, परमजीत कौर, बलदेव कौर, कश्मीर कौर आदि शामिल किए गए। बैठक के दौरान उक्त कार्य को पूरा करने के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सड़क के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार की गई।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook