Banga Reserve Seat बंगा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हुसन लाल ने माथा टेका

0
447
Banga Reserve Seat

जेएल बंगा, नवांशहर:

Banga Reserve Seat : बंगा रिजर्व सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ने के इच्छुक आईएएस हुसन लाल प्रिंसीपल सचिव मुख्यमंत्री पंजाब ने रोजा ए शरीफ मंडाली में जाकर बाबा अब्दुल्ला शाह कादरी की पवित्र मजार पर माथा टेका।

ये लोग रहे मौजूद Banga Reserve Seat

इसके अलावा उन्होंने गद्दी नशीन साईं उम्रैशाह से मुलाकात की ।इस मौके पर उनके साथ बंगा कांग्रेस कोआर्डिनेटर गुरदेव सिंह खटकड़ कलां, कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी प्रधान राजिंदर शर्मा , ठेकेदार गुरबख्शा राम, सर्बजीत सिंह साबी, जितेंद्र कौर मूंगा तथा बहराम क्षेत्र के कांग्रेसजन मौजूद रहे। Banga Reserve Seat

Also Read : सौगात, साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर को उत्तर रेलवे की मंजूरी