Categories: पंजाब

Banga News गांव खटकड़ कलां में पंजाब सरकार बनाएसिटी बस टर्मिनल

Banga News गांव खटकड़ कलां में पंजाब सरकार बनाएसिटी बस टर्मिनल

  • गांव खटकड़ कलां से जुड़ेंगे लोग तथा पर्यटनक
  • बंगा, गढ़शंकर, नवांशहर ,फिल्लौर ,अपरा, दोसांझ कलां ,फगवाड़ा के लिए शुरू हो ग्रामीण बस सेवा
  • अगर सरकार लेगी फ़ैसला तो लगभग 400 गांव जुड़ जाएंगे खटकड़ कलां से

जगदीश , नवांशहर : 

Banga News : भारतीय स्वाधीनता की जंग में बलिदान हुए क्रांतिवीर भगत सिंह के गांव खटकड़कलां को विरासत स्तर पर उठाने के लिए पर्यटनक को बढ़ावा मिले तथा आस पास के गांव के लोग भी खटकड़ कलां से होकर ही अपने गंतव्य तक पहुंचे इसके लिए पंजाब सरकार पहल करके खटकड़कलां में सिटी बस टर्मिनल बनाए। बलिदानी शहीद भगत सिंह से प्रेम करने वाले तथा इस गांव से जुड़े हुए लोगों ने मांग की है अगर सरकार ऐसा करती है तो करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए बलिदानी स्मारक को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग खटकड़ कलां रोजाना पहुंच सकेंगे ।

लोगों का कहना है कि खटकड़कलां बलिदानी भगत सिंह के नाम पर बेशक विश्व प्रसिद्ध गांव हैं मगर गांव में महात्म बाबा जवाहर सिंह झंडा का पवित्र स्थान है जिसकी देश प्रदेश में महिमा गाई जाती है। बेशक रेलवे विभाग ने इस गांव को रेल से जोड़ा है। काबिले गौर है कि पंजाब के विभिन्न विभिन्न सरकारों ने खटकड़ कलां में बस रोकने का प्रबंध किया मगर बस चालक के समय समय पर कुछ समय के लिए वस्तु रोकते हैं बाद में बस रुकने बंद हो जाती है जिसके कारण बाहर से आने वाले लोगों को तो मुश्किल होती ही है साथ में खटकड़ कलां तक पहुंचने वाले ग्रामीणों को भी प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है ।

बस टर्मिनल बनेगा तो किन किन स्थानों के लोगों को मिलेगा लाभ

  • -बंगा गढ़शंकर सैला मोरावाली के साथ सटे 20 गांवों के लोगों को होगा फायदा : गुरदेव सिंह नामधारी

शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी के मेंबर सागर भनोट का कहना है कि अगर खटकड़कलां में पंजाब सरकार बस स्टैंड का निर्माण करवाती है तो बंगा गढ़शंकर जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा क्योंकि शाम 4 बजे के बाद गढ़शंकर से बंगा तथा बंगा से गढ़शंकर को जाने के लिए कोई भी सरकारी बस नहीं मिलती । इसके अलावा जो लोक खटकड़ कलां के बस टर्मिनल से ग्रामीण इलाकों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसें पकड़ेंगे वो खटकड़कलां में बलिदानी स्मारक पर भी नतमस्तक होकर जाएंगे ।

खटकड़ कलां से बस बाया मोरावाली – गढ़शंकर को निकलेगी तो 20 गांव के लोगों को फायदा होगा। इसी तरह खटकड़ कलां से मुकंदपुर बया अपरा फिलौर दोसांझ कलां के लिए बस का रूट बनाया जाए । सरकार को फ़ायदा भी होगा तथा खटकड़ कलां को यात्री व विरासत देखने वाले पर्यटन भी मिलेंगे। इसके साथ ही बस टर्मिनल को बंगा – नवांशहर सिटी के सातवीं जोड़ा जाए । बेशक इस टर्मिनल से मिन्नी बस ही चले ।

आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिलेंगे स्टूडेंट्स : दलजीत सैनी

रोटरी क्लब बंगा आस्था के प्रधान दलजीत सैनी का कहना है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से बलिदानी भगत सिंह के नाम पर बनाए गए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आस पास के गांव के स्टूडेंट्स भी पढ़ने के लिए आएंगे तथा स्कूल में पढ़ाई के बेहतर विकल्प होने के कारण संट्रेंथ भी बढ़ेगी । (Banga News)  बच्चों को दूसरे स्थानों पर दूर जाकर पढ़ने से निजात मिलेगी। इसके अलावा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का पुस्तक डिपो भी खटकड़कलां में है वहां पर भी आने वाले लोगों को फायदा मिलेगा ।

इसके साथ ही खटकड़ कलां की पीएचसी अस्पताल में लोगों को आने में फ़ायदा होगा । श्री राधा स्वामी सत्संग भवन खटकड़कलां में होने से यात्रियों को भी फायदा होगा। (Banga News)  इसके अलावा गुरु रविदास चैरीटेबल अस्पताल में पहुंचने के लिए भी मरीजों को फायदा होगा। इसके साथ ही अगर सरकार खटकड़ कलां में बस स्टैंड बनाने का फैसला लेती है तो गढ़शंकर तहसील के इलावा फिलौर तहसील फगवाड़ा के तहसील के लगभग 400 गांव खटकड़कलां से जुड़ जाएंगे ।

पत्र देकर सरकारों से बस स्टैंड बनाने की मांग

गांव खटकड़ कलां की सरपंच कुलविंद्र कौर का कहना है कि बलिदानी भगत सिंह के गांव में बस स्टैंड बनाने के लिए मौजूदा तथा निवर्तमान पंचायतों ने हर बार खटकड़कलां में आयोजित होने वाले शहीदी जयंती समागमों के दौरान मांग पत्र देकर सरकारों से (Banga News)  बस स्टैंड बनाने की मांग की है। पिछली सरकारों ने मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के नाम पर रेन शेल्टर बनाए मगर बसें फिर भी नहीं रुकी ।

खटकड़कलां में बस की बस स्टैंड की ज़रुरत है। उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान तथा ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजी सिंह भुल्लर खटकड़कला की अहमियत को समझते हुए जहां पर ग्रामीण बस टर्मिनल का निर्माण ज़रूर करवाएंगे। सरकार तक पहुंचाएंगे मांग बनवाएंगे खटकड़कलां में बस टर्मिनल कुलजीत सिंह सरहाल, हरजोत कौर खटकड़कलां बंगा विधानसभा का हिस्सा है ।

(Banga News)  इसीलिए आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हरजोत कौर तथा कुलजीत सिंह सरहाल ने कहा है कि खटकर कलां में बस स्टैंड बनाने के मुद्दे पर वे सरकार से अपील करेंगे। इसके इलावा खटकड़ कलां की अहमियत व आस पास के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए बैक विकास के माध्यम से जहां पर बस टर्मिनल बनवाने के लिए सरकार के पास लोगों की मांग को लेकर जाएंगे बस स्टैंड जरूर बनेगा।

Connect With Us : Twitter Facebook

Mohit Saini

Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.

Recent Posts

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

2 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

2 hours ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

2 hours ago

Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया

बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…

2 hours ago

Rewari News : सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी

टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…

3 hours ago