Banga Letest News कर्ज चुकाने के लिए मां ने जमीन बेचने को किया मना तो पुत्र ने किया कत्ल

0
324
Murder News In Jind

Banga Letest News

कलयुगी पुत्र निकला मां का कातिल
कर्ज चुकाने के लिए मां को कह रहा था कि जमीन बेचने को मगर नहीं मानी मां
आखिर बेटे की कर चुकाने के लिए जमीन न बेचने की बात करने वाली मां को मौत के आगोश में जाना पड़ा
एसएचओ थाना सदर बंगा ने बताया कि पुत्र ने माना कि किया है उसने मां का कत्ल
आज समाज डिजिटल, बंगा
बंगा के गांव भोरा में शनिवार को हुए निर्मम बुजुर्ग महिला के कत्ल में दर्दनाक मोड़ सामने आया है ।65 वर्षीय बुजुर्ग महिला हरबंस कौर की हत्या उसके बेटे तरसेम सिंह 38 वर्ष ने की। हत्या करने के पीछे सिर्फ यह बात सामने आई है कि तरसेम सिंह 35 लाख से ज्यादा की उधारी का कर्जदार था। घर की 4 किल्ले जमीन के अलावा वे ठेके पर जमीन लेकर बहाई करता था।

Banga Letest News

जमीन का ठेका उतारने तथा अन्य कामों के लिए उठाया गया कर्ज उससे चूक नहीं रहा था इसीलिए उसकी अपनी मां के साथ हमेशा झगड़ा रहता था। शुक्र- शनिवार को उसका अपनी माता के साथ झगड़ा हुआ। एसएचओ थाना सदर हरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका हरबंस कौर की शादीशुदा बेटी दीपा स्वीडन में रह रही है तथा उसका कुंवारा भाई तरसेम सिंह मां के साथ रहता था । कत्ल की घटना के बाद मृतका का बेटा तरसेम सिंह अपने खेतों में सिंचाई के लिए गया हुआ था।

Banga Letest News

पुलिस ने उसे उसके खेतों से ही बुलाया था। पुलिस को पहले दिन से ही उसके बेटे पर शक था। पुलिस के मुताबिक मृतका के पति गुरदेव सिंह का भी उसके भाइयों तथा भतीजों ने मिलकर 2 साल पहले कत्ल कर दिया था। गुरदेव सिंह के कत्ल का कारण भी ज़मीन रही है। मगर न तो जमीन का बंटवारा हुआ न ही गुरदेव सिंह का भाई तथा भतीजा जेल से बाहर है। हालांकि इस कत्ल में वांछित उसका 1 भतीजा फरार है ।

Banga Letest News

पुलिस के मुताबक तरसेम सिंह ने इस बात का फायदा उठाना चाहा तथा शनिवार को सुबह 6 बजे के करीब अपनी मां के सिर पर वे बांसबेल मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने की बात तरसेम सिंह ने मान ली है । पुलिस ने तरसेम सिंह का 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है था जब वो हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जानकारी जुटा सके ।

जमीन ने 2 परिवारों को खा लिया Banga Letest News

जमीन की क्या अहमियत है इस बात का अंदाजा आए दिन ज़मीन के लिए हो रहे कत्लों लड़ाई झगड़ों से मिल जाता है। रिश्तेदारों से में रिश्तेदारी से बढ़कर जमीन है। बंगा के गांव भोरा में हुए कत्ल ने इस बात को चरितार्थ कर दिया बेटे ने जमीन बेचने की हां न भरने पर मां का कत्ल किया । गांव के लोग कहते हैं कि जमीन के चक्कर में दोनों परिवार उजड़ गए। अब तरसेम सिंह भी माँ के कत्ल में केस में उम्रभर जेल में रहेगा। उधर उसके चाचा का परिवार भी बिखर चुका है ।

क्योंकि उन पर उसके पिता गुरदेव सिंह के कत्ल का केस है तथा वह जेल में है। गौरतलब है कि गुरदेव सिंह तथा उनका भाई गांव भूरा की मुख्य सड़क के पास ही बनाये हुए अलग अलग मकानों में रहते हैं मगर दोनों घरों को बांटने वाली कोई भी दीवार नहीं है। हालांकि दोनों घरों के गेट अलग अलग है । फिर भी दोनों के घरों को अलग दिखाने के लिए 13 फुट ऊंची दीवार है जिसे सिर्फ नींव ही कहा जा सकता है।

गुरदेव सिंह के भाई का परिवार इस मामले पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है । हालात ऐसे हैं कि गुरदेव सिंह के कत्ल के बाद उसके भाई के परिवार का जीवन यापन भी मुश्किल में है ।क्योंकि परिवार के लोग जेल में चले गए । गांव के लोग अपना नाम न बताने की सूरत में बताते हैं कि ज़मीन की पट्टी जहां थी वहां पर ही है न बंटवारा हुआ न ज़मीन बिकी न कर्ज उतरा मगर 2 परिवार जमीन के चक्कर में उजड़ गए।

Banga Letest News

Read Also : Play Mere Lok In MDU दर्शकों को लुभा गया नाटक – मेरे लोक

Connect With Us : Twitter Facebook