Banga Letest News
बंगा के माता शीतला देवी मंदिर में होगा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का प्रवाह
आज समाज डिजिटल, बंगा
प्राचीन माता शीतला देवी मन्दिर से शनिवार को माता शैल पुत्री नवरात्रि उत्सव तथा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के आयोजन के संबंध में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री सनातन धर्म शीतला मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रमुख बाबा दविंद्र कोड़ा की देखरेख में निकाली गई शोभायात्रा में 101 महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर मां भगवती का गुणगान किया तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर परिक्रमा की।
Banga Letest News
शोभायात्रा में सुंदर झांकियां सजाई गई। झांकियों के देखकर क्षेत्र के लोगों में धर्म के प्रति सनातन संस्कारों को लेकर आस्था बढी। सुभद्रा बंगा के माता शीतला देवी मंदिर से शुरू होकर सागर गेट तुंगलगेट मोहल्ला सिद्ध बाबा बालकनाथ नगर गुरतेगबहादुर गेट मकुंंद पर रोड बस स्टैंड से वापस होती हुई हीवेट रोड नगर कौंसिल कार्यालय रोड नया बाजार से निकलती हुई वापस कटारा जो के माध्यम से शीतला मंदिर में समाप्त हुई ।
Banga Letest News
शहर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं का स्वागत हुआ तथा जलपान करवाया गया शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। विनोद भारती गुलशन बडयाल संजीव आनन्द शिवगोड़ा की टीम ने मां भगवती का गुणगान किया। मां भगवती की सुन्दर बेटों से पूरे शहर को भगवती में किया गया ।
शोभायात्रा में बाबत रविंद्र कूड़ा गुलशन बडयाल संजीव आनन्द बिक्की खौसला अनीता खोंसला पंकज गोयल विमल आनन्द, राजकुमार खोसला, सुरिन्द्र कुमार, नरिंदरजीत, मीनू सागर ,कुलजीत सरहाल, सुरिंदर सुभरा, पप्पू शर्मा, प्रदीप शर्मा हिम्मत तेजपाल, कृष्णा मिठाईवाला जगदीश आचार्य, पंडित कुशमाकर भारद्वाज, मोनिका ,अराधना, रंजना, भूमिका, पायल मौजूद रहे ।
Banga Letest News
Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल