शिमला, एजेंसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर बुधवार को शपथ ली। उन्होंने कलराज मिश्र की जगह ली है। दत्तात्रेय (72) नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2014 में बनी भाजपा सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रहे और पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का हिस्सा भी रहे हैं। वह राज्य के 27वें राज्यपाल हैं। हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र अब राजस्थान के नये राज्यपाल हैं।