Bandaru Dattatreya Statement बागवानी व सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार कर रही है बेहतरीन कार्य : राज्यपाल

0
418

Bandaru Dattatreya Statement

राज्यपाल ने किया क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केन्द्र का दौरा

आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि प्रदेश सरकार बागवानी व सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। मशरूम उत्पादन भी स्वरोजगार का अवसर है। मशरूम की मांग के हिसाब से उत्पादन बहुत कम है। मशरूम के अन्य उत्पाद बनाकर भी आय को बढ़ाया जा सकता है।

महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केन्द्र, मुरथल का किया दौरा Bandaru Dattatreya Statement

दत्तात्रेय ने आज महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केन्द्र, मुरथल का दौरा किया। उन्होंने स्पोन लैब (मशरूम बीज लैब) का निरीक्षण किया और मशरूम का बीज कैसे तैयार किया जाता है, इस बारे जानकारी भी ली।

उन्होंने रि-ट्रैकटेबल पोली हाउस में किसानों को दिखाने के लिए लगाई गई रंग बिरंगी शिमला मिर्च को भी देखा। उन्होंने कहा कि आज मशरूम ही नहीं, बल्कि मशरूम से बने उत्पाद भी बाजार में आ रहे हैं और ग्राहक इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। इसलिए मशरूम के उत्पादन के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।

राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए बागवानी क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही

राज्यपाल ने कहा कि गेहूं और धान की फसलों की बजाय किसानों को अपनी आय को दोगुना करने के लिए फल, फूल व सब्जियों की खेती पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए बागवानी क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है जैसे भावांतर भरपाई योजना, योजना अनुसार राज्य सरकार किसानों को फसल भाव के न्यूनतम समर्थन मूल्य व बाजार भाव के अंतराल को पूरा करने के लिए इस योजना से भरपाई करती है।

Bandaru Dattatreya Statement

Read Also : Mobile Medical Vehicle मोबाइल मेडिकल वाहन से गांव गांव उपलब्ध होगा निःशुल्क उपचार

Also Read : 14वीं बढ़ोतरी में 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा

Connect With Us : Twitter Facebook