वाराणसी। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक के खिलाफ वाराणसी के भेलुपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अरुण पाठक ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगवाए। साथ ही उन्होंनेनेपाल के कथित नागरिक का सिर मुड़ाकर फेसबुक पर उसका वीडियो पोस्ट किया जो बाद में उन्हें मंहगा पड़ा। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। विश्व हिंदू सेना ने नेपाल के पीएम ओली के बयान की निंदा वाले पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों को वाराणसी के गंगा किनारे घाटों और मंदिरों पर लगाए गए। पोस्टर में ओली को चीन के इशारों पर चलना बंद करनेके लिए चेतावनी दी गई। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा कि इस पोस्टर का उद्देश्य यह है कि काशी में रहने वाले नेपाली मूल के लोग भी सच के साथ खड़े हों। पीएम ओली के बयान के खिलाफत करते हुए हिंदुवादी लोगों ने नेपाली युवक का सिर मुडा दिया और उस पर जय श्री राम लिखा।