Haryana News: हरियाणा में सरकारी नौकरियों से जुड़ी एक बड़ी खबर, पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी करने पर लगी रोक, कांग्रेस सांसद की शिकायत पर ECI का एक्शन

0
115
Ateli and Kanina Municipality Election
Ateli and Kanina Municipality Election

Government Jobs In Haryana, चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी नौकरियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आदर्श आचार संहिता के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की सरकारी भर्तियों पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस सांसद जयप्रकाश रमेश की शिकायत पर ECI ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक चल रही भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी गई.

इन पदों की भर्ती प्रक्रिया पर एक्शन

चुनाव आयोग ने HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर यह एक्शन लिया है. बता दें कि जयराम रमेश की शिकायत के बाद ECI ने हरियाणा सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, जिसकी जांच के बाद प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए तथ्यों का पता लगने पर आदर्श आचार संहिता का भर्ती प्रक्रिया में कोई उल्लंघन नहीं पाया गया है.

तथ्यों की जांच में ECI के सामने आया है कि भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के लिए शेड्यूल जारी होने से पहले की गई थी. मौजूदा आदर्श आचार संहिता निर्देशों के तहत है, जहां वैधानिक अधिकारी अपने कार्य को सुचारू रूप से जारी रख सकते हैं.

हालांकि, समान अवसर बनाए रखने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों (HSSC और HPSC) द्वारा इन भर्ती के परिणामों की घोषणा विधानसभा चुनाव के पूरा होने तक जारी नहीं की जाएगी.