डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए दिए आदेश
Charkhi Dadri (आज समाज)चरखी दादरी: डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए इस पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए है। आगामी आदेशों तक चरखी दादरी में खनन पर रोक रहेंगी।15 दिन के दौरान माइनिंग क्षेत्र में हादसे होने व लगातार ग्रामीणों द्वारा अवैध माइनिंग के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है। वहीं 10 दिन पहले मंत्री कृष्णलाल पंवार ने माइनिंग क्षेत्र का दौरा कर सब सही बताया था।
पिचौपा कलां के माइनिंग क्षेत्र में इसी महीने 2 बार हादसे हो चुके हैं। जिसमें गाड़ियां व मशीनें दबने और एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आई थी। लगातार हो रहे इन हादसों को लेकर स्थानीय ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे थे। उन्होंने माइनिंग कंपनी पर अवैध माइनिंग करने के आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों के लगातार बढ़ते रोष के चलते प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है और माइनिंग को बंद किया है। पिचौपा कलां स्थित माइनिंग क्षेत्र बीते एक जनवरी की रात को हादसा हुआ था।
जिसमें गाड़ी दब गई थी और ड्राइवर घायल हुआ था। उस दौरान कई लोगों के दबे होने की बात सामने आई थी, जिसके चलते प्रशासनिक अमला भी वहां पहुंचा था, लेकिन निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आई।
खनन मंत्री कर चुके दौरा
बीते 6 जनवरी को हरियाणा के खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने भी माइनिंग क्षेत्र का दौरा किया था और जिले की एक माइनिंग कंपनी को बकाया किश्त के चलते बंद किया था। वहीं पिचौपा कलां की माइनिंग को उन्होंने सही बताया था, लेकिन प्रशासन ने मंत्री के दौरे 10 दिन बाद ही इस माइनिंग को असुरक्षित मानते हुए बंद करवा दिया है।
पैरामीटर से अधिक गहराई तक किया गया खनन
माइनिंग क्षेत्र में 15 दिनों के दौरान दो हादसे होने के बाद शनिवार को बाढ़डा से भाजपा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि पैरामीटर से अधिक गहराई तक खनन किया गया है। लेकिन पूरी स्थिति पैमाइश के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और अवैध माइनिंग नहीं होने दी जाएगी।
ग्रामीण कई बार कर चुके शिकायत
गांव पिचौपा कलां के ग्रामीण लगातार माइनिंग कंपनी पर अवैध माइनिंग करने के आरोप लगाते आ रहे हैं और वे कई बार प्रशासन को इसको शिकायत भी कर चुके हैं। जिस पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी कंपनी के साथ मिलीभगत के आरोप जड़े थे। ग्रामीणों का साफ कहना है कि माइनिंग कंपनी द्वारा यहां पूरी तरह से मनमानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharashtra: सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार