Ban on mica removed: मीका पर लगा बैन हटा

0
372

बॉलीवुड। सिंगर मीका सिंह पर पिछले एक हफ्ते से लगा बैन हटा लिया गया है। उन पर ये बैन आॅल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की पार्टी में गाना गाने से लगाया था। जिसे लेकर मीका ने प्रैस कॉन्फ्रें स में माफी मांगी थी। मीका पर सिनेमाजगत में काम करने पर बैन लगा दिया था। मीका ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने इस शो के लिए बहुत पहले आयोजकों से वादा कर लिया था। कश्मीर का मुद्दा तो बाद में उठा है। उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।