नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने देश में पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बृद्धि हो रही है। इसकेकारण अब सरकार नेजांच किट्स के निर्यात पर रोक लगा दी है। शनिवार को जांच किट्स के निर्यात पर तत्काल प्रभाव सेरोक लगी। वाणिज्य मंत्रालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ फॉरेन ट्रेड ने आदेश में कहा है कि डायग्नोस्टिक किट्स के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जा रहा है। जांच किट को प्रतिबंधित श्रेणी में डालने का मतलब है कि निर्यातक डीजीएफटी की अनुमति के बिना बाहर कोई खेप नहीं भेज सकते हैं। इस बीच वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के वैज्ञानिकों को कोविड-19 की तुरंत जांच के लिए नई किट विकसित की है। यह पेपर स्ट्रिप-आधारित परीक्षण किट आईजीआईबी के वैज्ञानिक डॉ सौविक मैती और डॉ देबज्योति चक्रवर्ती की अगुवाई वाली एक टीम ने विकसित की है। यह किट एक घंटे से भी कम समय में नए कोरोना वायरस (एसएआरएस-सीओवी-2) के वायरल आरएनए का पता लगा सकती है।