राज्य चुनाव आयोग ने लिया फैसला, सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतें भी होंगी निरस्त
Punjab Panchayat Election 2024(आज समाज)चंडीगढ़ । प्रदेश में एक तरफ जहां पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं वहीं प्रदेश चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए एक ही जिले में 20 पंचायतों के चुनाव पर रोक लगा दी है। जिससे जहां प्रत्याशी सकते में आ गए हैं वहीं पब्लिक भी हैरान है। जानकारी के अुनसार चुनाव आयोग ने मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा के 20 गांवों में पंचायत चुनावों को तुरंत प्रभाव से रद कर दिया है। पंजाब चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आदेशों में उक्त मामले की जानकारी दी गई है। ये फैसला नामांकन वापस लेने को लेकर हुए फजीर्वाड़े के आधार पर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन और पर्चा वापस लेने के दौरान फार्म पर किए गए हस्ताक्षर मैच नहीं कर रहे थे।
इन गांवों में चुनाव किया रद
आशा बुट्टर, दादू मोहल्ला मल्लां, खिड़कियांवाला, वाड़ा किशनपुरा, लोहारा, बुट्टर सरींह, कोठे हजूरे वाले, कोठे ढाबा, कोठे केसर सिंह वाला, भारू, दौला, कोठे हिम्मतपुरा, भुंदड़, लुंडेवाला, समाघ, मन्नियांवाला, सेखा, खुन्नन खुर्द, मधीर, बुट्टर बखुआं का चुनाव कार्यक्रम, जो सभी ब्लाक गिद्दड़बाहा में आते हैं, तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है।
वोटिंग से काउंटिंग तक होगी वीडियो ग्राफी
दूसरी तरफ राज्य चुनाव आयोग के अध्यक्ष ने सभी जिलों के डीसी को आदेश दिए कि 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव की वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करवाई जाए ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी चुनाव में न हो सके। एक तरफ जहां चुनाव आयोग व प्रदेश सरकार राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव कराने के प्रयासों में जुटे हैं वहीं पिछले कुछ दिनों से राज्य में कई जगह चुनावी रंजिश को लेकर हिंसक वारदात सामने आ रहीं हैं। इन वारदात में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। जिसके चलते चुनाव आयोग को यह शंका है कि कहीं मतदान अथवा मतगणना के दौरान भी ऐसी वारदात न हो जाए। जिसके लिए वह इस तरह के कदम उठा रहा है।
सीएम की शांतिपूर्ण मतदान की अपील
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की जनता से पंचायत चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम ने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की नींव होती हैं और हमें इसे मजबूत करना है। सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव में लोग आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखें और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सरकार और चुनाव आयोग की मदद करें।
यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नशा तस्करों पर कार्रवाई, एक सप्ताह में 20 किलो हेरोइन जब्त
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : राज्य में भाईचारे को मजबूत करें : सीएम