Aaj Samaj (आज समाज), Bambiha Gang, चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बंबीहा गैंग पर बड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने अमृतसर के सठियाला में जरनैल सिंह हत्याकांड में शामिल गैंग के शूटर गुरवीर सिंह उर्फ गुरी को हथियारों सहित दबोच लिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की है।
मोगा के दविंदर बंबीहा ने बनाया गैंग, हत्या के केस में हुई जेल
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के दो गैंग लगातार सुर्खियों में बने रहे थे। उनमें से ही एक बंबीहा गैंग है। दविंदर बंबीहा ने यह गिरोह बनाया था। दविंदर बंबीहा का असली नाम दविंदर सिंह सिद्धू था और वह मोगा जिले के बंबीहा गांव का रहने वाला था। दविंदर एक समय में कबड्डी का खिलाड़ी हुआ करता था। वर्ष 2010 में जब वह ग्रेजुएशन कर रहा था, उस समय एक हत्या के मामले में उसका नाम आया था। वारदात उसके गांव के दो ग्रुपों में हाथापाई के दौरान हुई थी।
जेल में गैंगस्टरों के संपर्क में आया, 2016 में दविंदर बंबीहा मुठभेड़ में ढेर
दविंदर बंबीहा जेल में ही गैंगस्टरों के संपर्क में आया और खतरनाक शार्प शूटर बन गया। इस तरह उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। 9 सितंबर, 2016 को बठिंडा के रामपुरा के पास गिल कलां में हुई पुलिस मुठभेड़ में दविंदर बंबीहा मारा गया था।
गैंग की कमान गौरव उर्फ लकी पटियाल को, जानिए कौन है लकी
दविंदर बंबीहा के मारे जाने के बाद गैंग की कमान गौरव उर्फ लकी पटियाल ने संभाली। लकी पटियाल धनास चंडीगढ़ का रहने वाला है और पंजाब का बड़ा गैंगस्टर है। जो हत्या, हत्या की कोशिश और एक्सटॉर्शन जैसे मामले में जेल में बंद था और फिर आर्मेनिया भाग गया था।
लकी पटियाल गैंग में 300 से ज्यादा शूटर
लकी पटियाल गैंग में 300 से ज्यादा शूटर शामिल हैं जो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। काफी सालों से आर्मेनिया में बैठकर गैंग चला रहे लकी को पंजाब पुलिस प्रत्यर्पण पर भारत लाने में जुटी हुई है। बता दें लकी पटियाल अपने साथी और सदस्यों के साथ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क में रहता है, जबकि उन्हें व्यवसायियों, होटलों और नाइट क्लबों के मालिकों और गायकों से पैसे ऐंठने का निर्देश देता है।
गुरवीर सिंह उर्फ गुरी से यह हथियार बरामद
डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक पंजाब एजीटीएफ ने जरनैल सिंह कत्ल मामले में जिस शूटर गुरवीर सिंह उर्फ गुरी को पकड़ा है उसके कब्जे से एक पिस्टल.32 कैलिबर और 7 कारतूस बरामद किए हैं। जरनैल सिंह को 24 मई को गुरवीर सहित चार हथियारबंद लोगों ने मार डाला था।
जरनैल के खात्मे के लिए इनके साथ रची थी साजिश
डीजीपी यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी गुरवीर ने जरनैल को खत्म करने के लिए मनप्रीत सिंह उर्फ मुन्न (वर्तमान पुर्तगाल में) और बलविंदर सिंह उर्फ डोनी के साथ मिलकर साजिश रची थी। गुरवीर गुरी ने हत्याकांड में शामिल शूटरों से भी मुलाकात की और उन्हें हथियार मुहैया करवाए। मनप्रीत मुन्न कोई और नहीं, फरार गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घनशामपुरिया का भाई है।
गुरवीर ने इन 7 गैंगस्टरों के नाम बताए, कख्यात अपराधी है कई केस
डीजीपी के अनुसार गुरवीर गुरी ने जरनैल सिंह की हत्या में शामिल 7 गैंगस्टरों के नाम बताए हैं, जिनमें गगनदीप सिंह उर्फ दद्दी, जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला, जोबन, गुरमेज सिंह, मनजीत महल व दो अज्ञात शामिल हैं। फिलहाल गुरी के खिलाफ मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार वह एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, स्नैचिंग, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। कई मामलों में वह भगोड़ा भी करार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : Amit Shah On Manipur Violence: सीबीआई करेगी हिंसा की जांच, न्यायिक आयोग भी बनेगा
यह भी पढ़ें : PM Modi Ajmer Rally: सेवा के रहे बीजपी के 9 साल, भारत का दुनिया में हो रहा यशोगान
यह भी पढ़ें : Poonch Infiltration Bid Foiled: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तीन आतंकी पकड़े
Connect With Us: Twitter Facebook