हरियाणा जनसेवक पार्टी ने बनाया उम्मीदवार, जल्द और टिकटों की घोषणा करेंगे कूंडू
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू इस बार रोहतक जिले की महम विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। वह 2019 में भी इसी सीट से विधायक थे। इसके अलावा इस बार उनकी पत्नी परमजीत कुंडू भी चुनाव लड़ेगी। परमजीत कुंडू जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जुलाना सीट पर जजपा के अमरजीत सिंह ढांडा विधायक हैं। बलराज कुंडू हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक हैं। वह अपनी पार्टी के और उम्मीदवारों को जल्द घोषणा करेंगे। बलराज कुंडू ने महम में रक्षा बंधन पर आयोजित कार्यक्रम में चुनाव लड़ने की घोषणा की। बता दें कि बलराज कुंडू ने 2014 में राजनीति में कदम रखा था। बलराज कुंडू अपने समाजसेवी कामों के लिए हरियाणा भर में प्रसिद्ध हैं उनकी गिनती हरियाणा के अमीर विधायकों में होती है। 2019 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामा में कुंडू की 141 करोड़ रुपये की संपत्ति के अलावा 2018-19 में 7.71 करोड़ रुपए की वार्षिक आय थी।

खट्टर सरकार से 2020 में लिया था समर्थन वापस

2019 में विधानसभा चुनाव के बाद निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने खट्?टर सरकार को समर्थन दिया था, लेकिन एक साल बाद ही 2020 में ही वापस लेने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्होंने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों का जमकर विरोध किया। इसके बाद बलराज कुंडू के घर आईटी डिपार्टमेंट की रेड भी पड़ चुकी है। रोहतक में उनके आवास पर यह रेड हुई थी। इसके बाद से वह लगातार हरियाणा और केंद्र सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर हमलावर दिखाई देते हैं।

6 सितंबर 2023 को बनाई थी नई पार्टी

बलराज कूंडू ने पिछले साल 6 सितंबर को हरियाणा में हरियाणा जनसेवक पार्टी नाम से पार्टी बनाई थी। इसके बाद उन्होंने जींद में एक बड़ी रैली की थी। इस रैली में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह बघेला भी पहुंचे थे। इस रैली में केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का पुरजोर तरीके से विरोध किया गया था।

विनेश फोगाट को दे चुके पार्टी से लड़ने का आफर

हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक बलराज कुंडू ओलिंपिक से बाहर हुई विनेश फोगाट के समर्थन में आ चुके हैं। उन्होंने विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने के लिए समर्थन दिया था। साथ ही कहा था कि अगर विनेश फोगाट चाहेगी तो उन्हें अपनी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़वाएंगे। वहीं, जीतने के बाद विनेश को खेल मंत्री बनाया जाएगा, क्योंकि विनेश फोगाट जैसी खिलाड़ी खेल मंत्री होंगी तो आने वाले खिलाड़ियों के लिए भी बेहतर हो पाएगा।