Balraj Deshwal Appointed Panipat INSO District Head : बलराज देशवाल पानीपत इनसो जिला प्रधान नियुक्त

0
184
Balraj Deshwal Appointed Panipat INSO District Head
Aaj Samaj (आज समाज),Balraj Deshwal Appointed Panipat INSO District Head, पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने आज लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले छात्र संगठन का पुनर्गठन किया है, जिसमें छात्र नेता बलराज देशवाल को इनसो का जिला प्रधान नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर बलराज देशवाल ने इनसो संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, इनसो प्रदेश प्रभारी रवि मसीत और इनसो प्रदेश अध्यक्ष अजय राव का धन्यवाद किया और कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई उसे पूरी निष्ठा से पूरा करके संगठन को पहले से ज्यादा मजबूत करने का काम करूंगा।