Ballia Journalist Murder: Journalist Ratan Singh’s father makes serious allegations against SO: बलिया पत्रकार मर्डर : पत्रकार रतन सिंह के पिता ने लगाए एसओ पर गंभीर आरोप

0
342

यूपी के बलिया मेंएक टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके पिता ने फेफना के एसओर शशिमौलि पांडेय गिरफ्तारी की मांग की और उन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक एसओ को पकड़ा नहीं जाता वे बेटे की अर्थी उठने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के लिए सीधे फेफना एसओ जिम्मेदार हैं। रतन सिंह के पिता का ओरप हैकि उनके बेटे की हत्या में फेफना थानाध्यक्ष शशिमौलि पांडेय की भूमिका संदिग्ध रही है। बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रतन सिंह के परिजनों को दस लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा सुबह ही की थी। इसके बाद भी कृषक दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख की और मदद देने की बात कही थी। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पत्रकार रतन सिंह की पत्नी को एक महीना के अंदर स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फोन पर पत्रकार के पिता से बात की है।