आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
नई दिल्ली। एक ओर हर तरफ जहां तालिबानयों के कट्टर रिवाजों और मानवाधिकारों को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं भारत में ही तालिबानियों के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर तालिबानियों को अफगानिस्तान में हुकूमत कायम करने की बधाई दी है। उन्होंने कहा, गरीब और निहत्थी कौम ने दुनिया की सबसे मजबूत फौज को शिकस्त दी और  आपकी हिम्मत को सलाम। मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा, 15 अगस्त 2021 की तारीख इतिहास बन गई। अफगानिस्तान की सरजमीं पर एक निहत्थी और गरीब कौम, जिसके पास न साइंस, न टेक्नोलॉजी, न दौलत, न हथियार और न तादाद थी, उसने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत फौजों की शिकस्त दी और काबुल के सरकारी महल में वे दाखिल हुए। ‘उनके दाखिले का अंदाज जो दुनिया ने देखा, उसमें गुरूर और बड़े बोल नहीं नजर आए। नजर आया तो वो नौजवान, जो काबुल की सरजमीं को चूम रहे हैं और अपने मालिक का शुक्र अदा कर रहे हैं। जिन नौजवानों ने हर मुसीबत के बावजूद एक बार फिर ये दुनिया को बता दिया संख्या और हथियार नहीं, कौमी इरादा और कुर्बानी सबसे ऊपर है। सज्जाद नोमानी ने कहा जो कौम मरने के लिए तैयार हो जाए, उसे दुनिया में कोई शिकस्त नहीं दे सकता है। ‘तालिबान को मुबारक हो।