BALLABGARD NEWS (AAJ SAMAJ) : कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में सोमवार को बल्लभगढ़ विधानसभा में फैली गंदगी, जलभराव, दूषित पेजयल व्यवस्था और आवारा पशुओं का आंतक जैसी जनसमस्याओं के विरुद्ध नगर निगम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया। यह धरना-प्रदर्शन सुबह लगभग 10 बजे से शुरू होकर करीबन ढ़ाई घंटे तक चला। इस प्रदर्शन के लिए लोग सुबह आठ बजे से ही गिरीश भारद्वाज के कार्यालय व नगर निगम कार्यालय पर एकत्र होने शुरू हो गए थे।
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि आज जो हम धरना प्रदर्शन पर बैठे हंै, ये कोई चुनावी मुद्दा नहीं हैं। क्योंकि शहर को साफ स्वच्छ रखना हमारा अधिकार है, लेकिन आज पूरा बल्लभगढ़ कूड़े-गंदगी के ढेर पर बैठा है और तो और नगर निगम को बार-बार शिकायत करते है तो शिकायत पर कार्रवाई न करना एक आम बात है।
शहर में पिछले 6-7 महीने से सवीरेज ब्लॉक होने के कारण आर्य नगर में जल भराव हो रहा है। कॉलोनीवासियों के घरों में गंदा पानी जा रहा है। गलियों में चलना दुर्भर हो गया। बरसात में समुचा बल्लभगढ़ जल मग्न हो जाता है,गंदगी सडक़ और गलियों में पहुंच जाती है। जहां से निकलो वहीं गंदगी के साथ बदबूदार जलभराव होने से आवागमन करना मुश्किल हो जाता है।
जिसके लिए हमने विरोध मार्च करके लिखित ज्ञापन देकर कई बार एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल को अपने शहर की बदहाली से अवगत कराया है। फिर भी कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। इसके पश्चात जॉइन्ट कमिश्नर बल्लभगढ़ नगर निगम को इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन परिणाम पूर्व की भांति शून्य रही रहा। नगर निगम ने बल्लभगढ़ की जनता को भगवान भरोसे छोड़ रखा है।
आज हम एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे है लेकिन यदि हमारे शहर की समस्या का समाधान नही होता है तो ये एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बड़ा रूप ले सकता है।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन डागर, डॉ. रामनारायण भारद्वाज, मास्टर गंगा विष्णु,जोगिंदर पहलवान, धर्म सिंह भाटी, टेकचंद शर्मा, एडवोकेट नूतन शर्मा, अर्जुन सैनी, श्रीचंद, रवि चौधरी,मनीष अरोड़ा, भूपेश गुप्ता, विपिन गोयल, सन्तराम, यादराम शर्मा, लोकचन्द चौधरी, विजय डागर, चंद्रभान चौहान,दिनेश शर्मा, डॉ. अंकुश, एडवोकेट अरविंद छावड़ी, दीपक चौहान, चरण मुजेसर, मनजीत, मुकेश शर्मा, प्रदीप सैन, मनोज खुटेला, सोनू आदि हजारों लोग मौजूद रहें।
—
फोटो परिचय : शहर में फैली गंदगी को लेकर आवाज उठाते हुए बल्लभगढ़ कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.