रोहतक, 7 अप्रैल:
Baljit Hooda Made The Head Coordinator: रोहतक प्रोपर्टी डीलर्ज एवं एडवाइजर्स एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट रमेश खुराना ने एकता कॉलोनी क्षेत्र के लिए बलजीत हुड्डा को प्रधान कोर्डिनेटर नियुक्त किया। इस अवसर पर प्रधान ने आशा जताई कि बलजीत हुड्डा एकता कॉलोनी क्षेत्र के लोगों की मदद करने में प्रभावी सिद्ध होंगे।
Read Also : नीमा ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर जांचा 400 बच्चों का स्वास्थ्य: Health Checkup Camp
बलजीत हुड्डा को बनाया प्रधान कोर्डिनेटर (Baljit Hooda Made The Head Coordinator)
उन्होंने कहा कि एकता कॉलोनी एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है तथा यहां गरीब लोग ज्यादा रहते हैं। ऐसे में प्रोपर्टी सम्बन्धित ज्ञान व साक्षरता न होने के कारण उनके सैंकडों कार्य रूके रहते हैं। इस समस्या को देखते हुए बलजीत हुड्डा को सर्वसम्मति से एकता कॉलोनी का प्रधान कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
बलजीत हुड्डा ने कहा की लोगों की भलाई के लिए कार्य करेंगे (Baljit Hooda Made The Head Coordinator)
इस अवसर पर बलजीत हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि वह लोगों की भलाई के लिए कार्य करेंगे और उनकी समस्याओं को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।
प्रधान कोर्डिनेट बलजीत हुड्डा को फूल मालाएं पहनाकर खुशी का इजहार (Baljit Hooda)
इस अवसर पर तेजवीर पावडिय़ा,, अशोक शर्मा, विकास गोयल, सुधीर पावडिय़ा, सुधीर शर्मा, मुकेश ढल, काला, ईश्वर मलिक, संजय हुड्डा, पंकज सपड़ा, अनिल लाठ, चीनू गोयल, कर्मबीर, मदन अरोड़ा, अनिल कुमार आदि को भी जनता की समस्याओं का निदान करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान कोर्डिनेट बलजीत हुड्डा को फूल मालाएं पहनाकर व लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
Read Also : एनआरआई रामसरूप द्वारा भेजे गए 31 हजार रुपये मेधावी छात्रों को बांटे: NRI Ram Sarup
Read Also : रिटौली हत्याकांड को सुलझाने के लिए आगे आई सतगामा खाप: Satgama Khap Panchayat