Aaj Samaj (आज समाज), Balbir Pal Shah former Congress President And Five-Time MLA,पानीपत: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पांच बार विधायक रह चुके बलबीर पाल शाह का हालचाल जानने को उनके समर्थक माडल टाउन स्थित आवास पर एकत्र हुए। शाह ने कहा कि विभिन्न वार्डों के लोग आकर मिलते हैं, अपनी समस्याएं बताते हैं। दिक्कत यह कि इस सरकार के कार्यकाल में हर व्यक्ति अपने कामों के लिए कतार में खड़ा है। यह अव्यवस्था है, व्यवस्था में बदलनी चाहिए नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन मुकेश टूटेजा ने कहा कि बलबीर पाल शाह ने अपने कार्यकाल में जनता के भरपूर काम कराए है और बिना खर्ची के युवाओ को भरपूर नौकरिया दिलवाई है उसी का नतीज़ा है कि जनता उनसे आज भी पूरा प्यार करती है। इसी वजह से हर सप्ताह हजारो की संख्या में जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। शशि कपूर ने बताया हमे बहुत गर्व है कि हम शाह के साथ काम करने का मौका मिला है शाह का पूरे हरियाणा में ईमानदारी आजतक डंका बजता है विपक्ष भी शाह की ईमानदारी की मिसाल देते है। मौके पर शशि कपूर, शेरू यादव, भीम सचदेवा, सुभाष गुलाटी, आशू नन्दा, जिंदी भाई, जोगिंद्र स्वामी, मनजीत मलिक, सोनू सलूजा, सरदार जरनैल सिंह, तरूण शर्मा, रोहित, कशिश बठला, सुशील शर्मा, सुखविंद्र सिंह, सोनू शर्मा, सरदार राजन सिंह, राहुल सेठी, पंकज कपूर, मौजूद रहे।