Balasaheb Thackeray: पीएम मोदी व अमित शाह ने जयंती पर बालासाहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि

0
116
Balasaheb Thackeray: पीएम मोदी व अमित शाह ने जयंती पर बालासाहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि
Balasaheb Thackeray: पीएम मोदी व अमित शाह ने जयंती पर बालासाहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि

Balasaheb Thackeray Birth Anniversary, (आज समाज), नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ ही आज बालासाहेब ठाकरे की भी जयंती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें भी श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम ने कहा, बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर मैं श्रद्धांजलि देता हूं। इससे पहले मोदी व अमित शाह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर याद किया। बता दें कि बालासाहेब ठाकरे शिवसेना पार्टी के संस्थापक थे और मराठा लोगों व हिंदुओं के मुद्दों पर वह मुखर थे।

हमेशा भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ाया : मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, बालासाहेब को जन कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता है और साथ ही इस योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है। मोदी ने कहा, जब बात अपने मूल विश्वासों की आती थी तो बालासाहेब कभी समझौता नहीं करते थे। वह हमेशा भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान देते थे।

हमेशा राष्ट्र कल्याण को सर्वोपरि रखा : अमित शाह

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आदरणीय बालासाहेब ने हमेशा राष्ट्र के कल्याण को सर्वोपरि रखा। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनकी वैचारिक दृढ़ता हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

गृह मंत्री ने कहा, प्रखर राष्ट्रवादी बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर हम उन्हें गहरे सम्मान के साथ नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि ठाकरे जीवन भर सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद के आदर्शों के लिए समर्पित रहे और अपने कार्यों के माध्यम से उन्होंने हमेशा राष्ट्र प्रेम को प्राथमिकता दी।

आदरणीय हिंदू हृदय सम्राट को विनम्र श्रद्धांजलि : एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आदरणीय हिंदू हृदय सम्राट, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर उनकी पावन स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि। आदित्य ठाकरे ने भी एक्स पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हिंदू हृदय सम्राट, उनके जैसा कोई दूसरा कभी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें :  Parakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 128वीं जयंती, पीएम मोदी सहित कई ने दी श्रद्धांजलि