मनोज वर्मा, कैथल:
Bala Ji Birthday: श्री मेहंदीपुर बाला जी दर्शन सेवा समिति की ओर से श्री बाला जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भव्य जागरण और सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। ये आयोजन हुडा सेक्टर-19 के कम्युनिटी सेंटर में किया गया।

Read Also : प्रतापनगर में कुल देवी महालक्ष्मी जन आर्शीवाद यात्रा का हुआ भव्य स्वागत Kul Devi Mahalakshmi Jan Blessing Yatra

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा Bala Ji Birthday

इस अवसर पर एक विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने कलश उठा कर परिक्रमा की। संदीप शर्मा (हरिद्वार वाले) ने अपनी मधुर वाणी से सुन्दर काण्ड का पाठ सुनाया। उसके उपरान्त भजन गायक सोनू लक्खा, शशिकांत शर्मा व मोना मेहता ने अपने भजनों से भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया। संस्था की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संदीप गर्ग ने बताया कि, समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर चतुर्थ विशाल भव्य जागरण एवं सुंदरकांड पाठ व अमृतमय भंडारे का आयोजन किया है।

प्रतिमाह दर्शन के लिए जाते हैं बाला जी Bala Ji Birthday

संस्था प्रति वर्ष यह आयोजन करती है। समिति द्वारा प्रति माह एक बस मेंहदीपुर बाला जी, सालासर बाला जी व खाटूश्याम धाम भेजी जाती है। इस अवसर पर संदीप गर्ग, मनदीप गर्ग, हैप्पी गर्ग, संजय गर्ग, वेद मित्तल, रोहित बंसल, विजय गर्ग, राकेश गुप्ता, सन्नी गर्ग ,राजेश किठानियां ,रोहित बंसल, अशोक मंगला व राजू देवेंद्र आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Also Read: चेन झपट भाग रहे स्नैचर्स ने पुलिस कर्मचारी को गोली मारी,

Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट

Also Read :  टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद

Connect With Us : Twitter Facebook