Bala Ji Birthday 16 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा बाला जी जन्मोत्सव

0
478
Bala Ji Birthday

मनोज वर्मा, कैथल

Bala Ji Birthday: श्री मेहंदीपुर बाला जी दर्शन सेवा समिति द्वारा श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 16 अप्रैल शनिवार को विशाल सुंदर कांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुडा सेक्टर -19 के  कम्युनिटी सेंटर में होगा।(Bala Ji Birthday) इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु आज समिति के सदस्यों की मीटिंग समिति के सदस्य  संजय के प्रतिषठान पर की गई। इस मीटिंग में कार्यक्रम हेतु विचार विमर्श किया गया व अलग अलग कार्यो के लिए सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई।

14,15 व 16 अप्रैल को होगा प्रभातफेरी का आयोजन 

Bala Ji Birthday

संदीप गर्ग ने बताया कि, समिति  द्वारा 16 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर चतुर्थ विशाल भव्य जागरण एवं सुंदर कांड पाठ व अमृतमय भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।(Bala Ji Birthday) आगामी 14,15 व 16 अप्रैल को  प्रभातफेरी का आयोजन होगा । उन्होंने बताया कि, समिति द्वारा प्रति माह एक बस मेहंदीपुर बालाजी, सालासर बालाजी व खाटूश्याम धाम भेजी जाती है। इस अवसर पर संदीप गर्ग ,संजय ,वेद मित्तल  ,विजय गर्ग, राकेश गुप्ता, सन्नी गर्ग ,राजेश किठानिया ,रोहित बंसल, अशोक मंगला ,राजू देवेंद्र , शशिकांत शर्मा  उपस्थित रहे।