आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
There Is Strength In Unity:
पुराने समय की बात है कि राजा नाम का किसान था। उसके चार बेटे थे। वे मेहनती और ईमानदार थे। बस अगर बुरी बात थी तो यह कि उनका आपस में झगड़ते थे। वे कीमत पर आपस में सहमत नहीं होते थे। सब देख उनका पिता बहुत चिन्तित होता था। एक बार किसान बहुत बीमार पड़ गया। अब उसे यह और ज्यादा चिन्ता सताने लगी कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसके बेटों का क्या होगा। तभी उसे एक तरकीब सूझी। उसने बहुत सी लकड़ियां इकट्ठी की और उनका एक गट्ठर बनाया।

किसान ने बेटों को बुलाया और उन्हें बारी-बारी से वो गट्ठर तोड़ने को दिया। कोई भी उसे नहीं तोड़ सका। उसके बाद किसान ने उस गट्ठर को खोलकर सबको एक-एक लकड़ी दी और तोड़ने को कहा। इस बार सबने झट से लकड़ी तोड़ दी।
तब किसान ने सब को समझाया देखो!

जब मैने तुम सब को यह गट्ठर तोड़ने को दिया तो कोई भी इसे तोड़ नहीं पाया। लेकिन जैसे ही उसे अलग करके एक-एक लकड़ी दी तो उसे सब ने आसानी से तोड़ दिया। ऐसे ही अगर तुम सब मिल कर रहोगे तो हर मुसीबत का मुकाबला कर सकते हो, जो अलग-अलग रह कर नहीं कर सकते।

यह बात किसान के चारों बेटों की समझ में आ गई और फिर सब मिल जुल कर रहने लगे। किसान भी बहुत खुश हुआ। इसलिए कहते हैं कि एकता में बहुत बल होता है। There Is Strength In Unity
शिक्षा : एकता में बल होता है।

READ ALSO : उर्फी जावेद ने ‘टॉपलेस’ कातिलाना अंदाज में किया वीडियो शेयर Topless Photo Of Urfi Javed

READ ALSO : मृणाल ठाकुर के वर्कआउट वीडियो पर फैन्स के कमेंट्स पर एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब Mrunal Thakur Share Workout Video

Connect With Us : Twitter Facebook