आज समाज डिजिटल, ऊना:

Bakery Store Fire, Uncontrollable: ऊना के साथ लगते गांव रक्कड़ कालोनी में शुक्रवार सुबह अचानक ही बेकरी स्टोर में आग लग गई। इससे लाखों रुपए का सामान राख हो गया।(Bakery Store Fire, Uncontrollable) जैसे ही लोगो ने आग की लपटें देखी तो आग बुझाने का प्रयास किया , लेकिन प्रचंड आग को बढ़ता देख आग की सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई। फायर ब्रिगेड ऊना की टीम ने घटना स्थल पर पहुँचकर आग को बुझाया। आग से बेकरी स्टोर मे रखा रॉ माटीरियल , मापतोल मशीन आदि सामान जल गया और स्टोर में रखे अन्य सामान को बचा लिया गया। अग्निशमन अधिकारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि स्टोर में लगी आग को बुझा दिया गया है।

Read Also: बैंकेट हॉल, होटलों इत्यादि में शादी व अन्य कार्यक्रमों के दौरान फायरिंग करने पर पूर्णत: प्रतिबंध :Ban On Firing During Marriage And Other Events

Connect With Us : Twitter Facebook