Punjab News : डेरा मुखी प्रति अपनाए रवैये पर बाजवा का सीएम पर तंज

0
173
डेरा मुखी प्रति अपनाए रवैये पर बाजवा का सीएम पर तंज
डेरा मुखी प्रति अपनाए रवैये पर बाजवा का सीएम पर तंज

कहा, सीएम ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पंजाबियों की पीठ में छुरा घौंपा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उनपर राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए लाखों पंजाबियों को धोखा देने का आरोप लगाया है। बाजवा ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ कानूनी मामले को आगे बढ़ाने के लिए फाइल को रोकने के लिए दुर्भावनापूर्ण राजनीतिक मंशा है। बाजवा ने कहा कि मान ने पंजाबियों और सिख समुदाय को धोखा दिया है।

पंजाब के मालवा क्षेत्र और हरियाणा के कुछ हिस्सों में डेरा सच्चा सौदा के काफी अनुयायी हैं। इस बीच हरियाणा में सभी 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव और पंजाब में उपचुनाव बस कोने के आसपास हैं। मान ने डेरा चीफ के प्रति नरम रुख अपनाया है क्योंकि वह डेरा अनुयायियों को आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए लुभाना चाहते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम होने के नाते भगवंत सिंह मान को इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देतीं और उन्हें सामान्य प्रक्रिया के अनुसार ही डेरा मुखी से बर्ताव करना चाहिए था। बाजवा ने कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं लेकिन लाखों पंजाबियों विशेषकर सिख समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को वे कभी माफ नहीं करेंगे।