Punjab News Update : बाजवा जिम्मेदार नेता की भूमिका निभाएं : चीमा

0
88
Punjab News Update : बाजवा जिम्मेदार नेता की भूमिका निभाएं : चीमा
Punjab News Update : बाजवा जिम्मेदार नेता की भूमिका निभाएं : चीमा

कहा, अगर उनके पास पुख्ता जानकारी है तो पंजाब पुलिस या सरकार से साझा करें

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा अपने बयान के चलते आम आदमी पार्टी के निशाने पर हैं। दरअसल बीते रोज बाजवा ने पंजाब की सुरक्षा को लेकर ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद उनपर लगातार निशाना साधा जा रहा है। इसी बीच पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

चीमा ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और यदि उनके पास कोई पुख्ता जानकारी है तो उन्हें पंजाब की जनता की सुरक्षा के हित में तुरंत पंजाब पुलिस को देनी चाहिए। चीमा ने कहा कि बाजवा को एक जिम्मेदार विपक्षी नेता की भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि पंजाब में शांति बनाए रखने के प्रयासों में सरकार के साथ-साथ विपक्ष की भी बराबर की जिम्मेदारी बनती है।

बाजवा का बयान पंजाब के लिए घातक

उन्होंने यह भी कहा कि बाजवा के बयान से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि उनके संबंध पाकिस्तान के तस्करों और उन तत्वों से हैं जो पंजाब में अमन-शांति भंग करना और कानून-व्यवस्था को तोड़ना चाहते हैं। कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि यह बयान दुर्भावनापूर्ण है और यह एक घटिया राजनीतिक सोच का परिचायक है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की कि इस बयान की जांच करवा कर कानून अनुसार सख़्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि यह समय है पंजाब में बड़ी मुश्किलों से लौटे अमन को बनाए रखने और पंजाब-विरोधी ताकतों का एकजुट होकर मुकाबला करने का, न कि गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर पुलिस और जनता के हौसले को कमजोर करने का।

पंजाब सीएम ने भी साधा निशाना

वहीं सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि कांग्रेस नेता नहीं चाहते की पंजाब में अमन व शांति बनी रहे और पंजाब तरक्की करे। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के प्रदेश में 50 बमों की तस्करी के बयान के पीछे उनके पाकिस्तान में सक्रिय पंजाब विरोधी ताकतों के साथ गहरे पारिवारिक संबंध हैं, क्योंकि खुफिया एजेंसियों के पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी को पता है कि बाजवा परिवार के दशकों से पाकिस्तान में सक्रिय पंजाब विरोधी ताकतों के साथ गहरे संबंध रहे हैं, जिसके कारण उन्हें ऐसी तर्कहीन और बेबुनियाद जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि जबकि खुफिया एजेंसियों के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, शायद सीमा पार बैठे बाजवा के दोस्त ने उन्हें प्रदेश में शांति भंग करने की अपनी योजनाओं के बारे में जरूर बताया होगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : कांग्रेस नेता नहीं चाहते पंजाब में शांति रहे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश