Bajrang Dal Worker Harsha Murdered विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल क़ैथल ने किया विरोध प्रदर्शन

0
759
Bajrang Dal Worker Harsha Murdered

Bajrang Dal Worker Harsha Murdered विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल क़ैथल ने किया विरोध प्रदर्शन

मनोज वर्मा, कैथल।

Bajrang Dal Worker Harsha Murdered : आज बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद क़ैथल द्वारा कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में पिहोवा चौक पर प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल के अभिषेक गोयल ने बताया की, कर्नाटक में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा हिजाब को लेकर जो एक नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है, व राजनीति की जा रही है, (Bajrang Dal Worker Harsha Murdered) उसी की आड़ लेकर मंगलोर मुस्लिम फ्ऱंट द्मद्ग फ़तवे पर वहाँ के 6 कट्टरपंथियों द्वारा धोखे से बजरंग दल का कार्यकर्ता हर्षा की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा

जो की हिंदू समाज द्वारा असहनीय है। उन्होंने कहा कि, यह देश संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं । इस तरह वहाँ कुछ कट्टरपंथी बच्चों को बहकाकर देश में दंगे करवाना चाहते हैं। (Bajrang Dal Worker Harsha Murdered) यह सरासर ग़लत है ओर जिस तरह पूरे भारत में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, यह बजरंग दल द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वहाँ की सरकार से माँग की कि, हत्यारों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा दी जाए। ऐसी पैरवी न्यायालय में की जाए।

मामलों में कड़ी सजा के प्रावधान की माँग

संगठन द्वारा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं व ज्ञापन दिए जा रहे हैं। कल क़ैथल इकाई द्वारा भी उपायुक्त महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ओर इन मामलों में कड़ी सजा के प्रावधान की माँग की जाएगी। इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के जि़ला मंत्री गोपाल भट्ट, डॉक्टर बिजेंद्र, नीरज मित्तल, राजेश, मुनीश, लखपत, प्रीतम, रमेश, बजरंग दल के जि़ला (Bajrang Dal Worker Harsha Murdered) संयोजक अशोक कुमार,संजीव, भवेश गुलाटी,हितांशु, शिवम् सिंगला, रजत थरेजा, योगेश, मनु, सुमित आदि उपस्थित रहे।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए