Abohar News (आज समाज, अबोहर) : संसद में हिंदू शब्द को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान का अभी भी विरोध हो रहा है। जहां पर संसद में भाजपा व उसकी सहयोगी पार्टियां कांग्रेस नेता का विरोध कर रही हैं वहीं संसद के बाहर भी राहुल गांधी का विरोध जारी है। इसी के चलते प्रदेश के अबोहर में बजरंग दल बजरंग दल हिंदुस्तान ने बाजार नंबर 12 के मेन चौक में उनका पुतला फूंका।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण मदान व राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद के अंदर हिंदू को हिंसक बताकर अभद्र टिप्पणी की है। इससे हिंदू समाज में काफी रोष है। इस मौके पर आचार्य राहुल भारद्वाज नगर अध्यक्ष अबोहर, जिला प्रधान विक्की, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार तथा धर्मवीर, रिंकू व सोनू आदि मौजूद थे।
हिंदू समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि कोई भी हिंदू समाज के ऊपर ऐसी टिप्पणी करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका परिणाम कांग्रेस पार्टी को आने वाले समय में देखने को मिलेगा। राहुल गांधी द्वारा हिंदू धर्म के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है। प्रदर्शन के दौरान दल के नेताओं ने कहा कि किसी भी स्तर पर हिंदू धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और उन्हें इस तरह के बयान शोभा नहीं देते।