Aaj Samaj, (आज समाज),Bajrang Dal Kaithal, मनोज  वर्मा,कैथल: आज सनातन धर्म मंदिर में बजरंग दल कैथल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बजरंग दल के अभिषेक गोयल ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना इस्लामिक संगठन पीएफआई से करना, उस पर बैन लगाने की बात कही गई है और उसके पश्चात राजस्थान,हिमाचल व छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकारों ने इसका समर्थन किया है । जिसका बजरंग दल विरोध करता है। उन्होंने बताया कि बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर 1984 को राम जन्मभूमि आंदोलन को और तेज करने के लिए व युवाओं को जोडऩे के लिए की गई थी। उसके पश्चात संगठन के तीन ध्येय सेवा, सुरक्षा व संस्कार इस पर ही संगठन निरंतर कार्य करता आ रहा है।

गत वर्षों में बजरंग दल द्वारा कश्मीरी हिंदुओं का पलायन रोकने के लिए बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा,रामसेतु रक्षा मंच के तत्वाधान में रामसेतु के लिए बड़ा आंदोलन, गौ हत्या के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन, कोरोना के समय में लोगों के घर-घर तक दवाईयां व खाना पहुंचाना, आपातकालीन स्थिति में लोगों को प्लेटलेट्स, प्ला’मा व रक्त उपलब्ध करवाना ,शहीदों की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाना, प्रशासन के साथ मिलकर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की सुरक्षा हेतु सहयोग करना, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा देना, अपने महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों की सफ़ाई, पौधारोपण जैसे सेवा के कार्य पिछले चार दशकों से किए जा रहे हैं।

बजरंग दल ऐसा कोई कार्य नहीं करता जिससे समाज के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़े। लेकिन हां , हम हर उस आदमी के खिलाफ हैं जो समाज को व देश के तोडऩे की बात करता है और निरंतर उसका विरोध करते रहेंगे। ना जाने कितनी सरकारें आई और कितनी चली गई लेकिन आज तक कोई बजरंग दल को प्रतिबंधित नहीं कर पाया। आज जो लोग सत्ता हथियाने के लिए झूठे वादे कर रहे हैं उन्हें ध्यान देना चाहिए कि पिछले अधिकतर समय में केंद्र व रा’य में उन्हीं की सरकारें रही हंै। लेकिन उसके बाद भी वह कभी बजरंग दल को प्रतिबंधित  नहीं कर सके और इसके बाद भी अगर ऐसा हुआ तो बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे देश में आंदोलन करेंगे। इसी के नियमित 9 मई दिन मंगलवार को पूरे देश में शाम के समय हनुमान चालीसा व महाआरती के कार्यक्रम करेगा । जिससे वह लोगों को संदेश देगा कि बजरंग दल कोई चलती फिरती चिडिया नहीं है ये सब हनुमान जी के वंशज हैं जो राम काज में लगे हुए हैं और समय आने पर लंका भी दहन कर सकते हैं।

इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश कुमार ,जिला सह संयोजक आशीष बजरंगी,जिला मिलन केंद्र प्रमुख सुमित, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख जय किशन  व सुरेश भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Suicide Case : युवक ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्महत्या, सर हुआ धड़ से अलग

यह भी पढ़ें :High Court: उत्तर प्रदेश की गौंडा जिला अदालत ने हत्याभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना भी

Connect With  Us: Twitter Facebook