Bajrang Dal Kaithal Organized : पुलवामा हमले के शहीदों की याद में लगेगा विशाल रक्तदान शिविर

0
175
रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारी।
रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज),Bajrang Dal Kaithal Organized ,मनोज वर्मा,कैथल: आज विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में बजरंग दल कैथल की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रभान मित्तल ने की। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कुरुक्षेत्र में होने वाला विभाग अधिवेशन व 13 फरवरी को कैथल के आर के एस डी कॉलेज में लगाए जाने वाला विशाल रक्तदान शिविर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बजरंग दल कैथल द्वारा पुलवामा हमले की बरसी पर हर वर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से हमलें में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है और इस कार्य में युवा बढ़ चढक़र भाग लेते हैं। इस बार भी 13 फरवरी मंगलवार को बजरंग दल कैथल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व आर के एस डी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 350 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाते रहते हैं व आपातकालीन स्थिति में भी निरंतर लोगों को रक्त उपलब्ध करवाते हैं। बैठक में तय हुआ कि शिविर के लिए संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

जिसमें शहर के लोगों से व युवाओं से अपील की जाएगी कि रक्तदान के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें जो हमारा कर्तव्य है। ऐसा करने से एक पंथ दो काज होते हैं। पहला शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाती है व आपके रक्त से किसी जरूरतमंद की जान भी बचती है। बैठक में बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश कुमार, जि़ला सह संयोजक आशीष बजरंगी, नगर संयोजक सत्यवान,सुमित,राहुल भारत,भवेश गुलाटी,सुरेश कुमार,मुकेश,सुमित वर्मा व अभिषेक गोयल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कालेरा में लगाया गया मुफ्त चेकअप कैंप

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook