नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार ने नांगल चौधरी विधायक डा. अभय सिंह यादव के अनुरोध पर नांगल चौधरी अनाज मंडी में भी बाजरे की खरीद करने का फैसला किया है। आज इस आशय का एक पत्र सभी संबंधित एजेंसीज को प्रेषित किया जा चुका है।
सरकार द्वारा बाजरे की खरीद प्रारंभ
डीएम हैफड श्री त्यागी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कल मंडी बंद होने की वजह से परसों बुधवार को बाजरे की खरीद नांगल चौधरी अनाज मंडी में प्रारंभ हो जाएगी। विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करके यह फैसला करवाया है क्योंकि नांगल चौधरी बाजरा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है अतः किसान को दूर बाजरा ना ले जाना पड़े। इस पर सरकार द्वारा यहां बाजरे की खरीद प्रारंभ करने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें : मोबाईल फोन वापिस लौटाकर डेरा प्रेमी दलशेर इंसा ने दिया ईमानदारी का परिचय
ये भी पढ़ें : नशे के कारोबार से जुड़ी महिला आरोपिता का मकान किया धवस्त
ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज