Bajaj Dominar 250 EMI: जानें क्‍या है इसका फाइनेंस प्‍लान

0
256
Bajaj Dominar 250 EMI: जानें क्‍या है इसका फाइनेंस प्‍लान
Bajaj Dominar 250 EMI: जानें क्‍या है इसका फाइनेंस प्‍लान
नई दिल्‍ली, Bajaj Dominar 250 EMI: यदि आप 250 cc सेगमेंट में कोई स्पोर्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो बजाज की तरफ से आने वाली Bajaj Dominar 250 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि यह एक सपोर्ट बाइक है जिस वजह से इसकी कीमत मार्केट में थोड़ी अधिक है। ऐसे में यदि आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदना चाहते हैं। तो चलिए आपको इस पर मिलने वाले आसन से फाइनेंस प्लान के बारे में आपको बताते हैं।

Bajaj Dominar 250 की कीमत

सबसे पहले आपको बजाज की तरफ से आने वाली Bajaj Dominar 250 की कीमत के बारे में बता देते हैं। भारतीय बाजार में ऑन रोड इस बाइक की कीमत 2,11,000 हैं। यही वजह है कि बहुत से लोग इस बाइक को खरीदना तो चाहते हैं परंतु अधिक कीमत होने के चलते अक्सर लोगों के बजट से या बाइक बाहर हो जाती है। लेकिन आप केवल ₹20,000 के डाउन पेमेंट के साथ इस बाइक को फाइनेंस पर आसानी से खरीद सकते हैं।

इंजन और माइलेज

आपको बता दे कि इस धाकड़ बाइक में 248.8 cc की चार स्ट्रोक लिक्विड गोल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह पावरफुल इंजन 27 Ps की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें आसानी से आपको 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिल जाती है।

बजाज का EMI प्लान

आपको बता दे की यदि आप Bajaj Dominar 250 को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवल 21,124 का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद आपको 9.7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक की तरफ से अगले 36 महीना के लिए लोन मिल जाएगा। इस लोन को आपको हर महीने 6112 रुपए के आसान एमी भर कर चुकानी होगी और इस प्रकार से आप फाइनेंस पर इस बाइक को खरीद सकते हैं।