Bajaj Chetak EV : नई चेसिस और बड़े बूट स्पेस के साथ लॉन्च होगा बजाज चेतक ईवी, अभी बुक करें

0
254
Bajaj Chetak EV will be launched with new chassis and larger boot space, book now

Bajaj Chetak EV : बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब भारत देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह अब देश के टॉप मॉडल में शामिल है। कंपनी इस स्कूटर के कई वेरिएंट बेच रही है। ऐसे में अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो में नेक्स्ट-जनरेशन चेतक ईवी को भी शामिल करने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस नए स्कूटर को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर में नई चेसिस और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। हालांकि, इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। इतना ही नहीं, इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल जैसी ही हो सकती है।

माना जा रहा है कि बजाज चेतक की नई जनरेशन के साथ कंपनी इसे और भी बेहतर बनाना चाहती है। इन दिनों एथर रिज़ा, ओला एस1 और टीवीएस आईक्यूब जैसे प्रतिस्पर्धी अपने ई-स्कूटर में बड़ा स्पेस दे रहे हैं। बजाज इन फीचर्स के मामले में चेतक को उनके बराबर लाना चाहता है। ऐसा करने के लिए कंपनी ने नई चेसिस तैयार की है, जो बैटरी पैक यूनिट को फ्लोरबोर्ड के नीचे ले जाएगी। जिससे इसमें ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा।

नए बैटरी पैक डिजाइन में बदलाव से इसकी परफॉर्मेंस भी बढ़ सकती है। इस तरह इसे लंबी रेंज मिल सकती है। बजाज चेतक फिलहाल मॉडल टाइप के आधार पर 123 से 137 किलोमीटर के बीच IDC रेंज का दावा करता है। स्कूटर की अन्य चीजें पहले जैसी ही रहने की संभावना है, जिसमें डिजाइन भी शामिल है। इसे दिसंबर के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये से 1.29 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

कंपनी ने 3 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में 3 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से, चेतक ने अक्टूबर 2024 तक दोपहिया उद्योग के लिए SIAM थोक आंकड़ों के अनुसार कुल 3,03,621 इकाइयां बेची हैं। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की अक्टूबर 2024 में सबसे अधिक मासिक शिपमेंट है। बजाज चेतक को इस मुकाम तक पहुंचने में लगभग 5 साल लग गए हैं।

Say goodbye to charging : लाइटफुट ने दुनिया का पहला सोलर-पावर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया, अभी बुक करें