Baiju Ravindran becomes India’s new billionaire: बायजू रवींद्रन बने भारत के नए अरबपति

0
259

नई दिल्ली। बायजू रवींद्रन जो कभी एक स्कूल टीचर थे अब भारत के नए अरबपति बन गए हैं। उन्होंने एक एजुकेशन एप्प बनाया जिस एप्प ने उन्हें अरबपतियों की लाइन में खड़ा कर दिया है। साल 2015 में बायजू रवींद्रन ने 2015 में आॅनलाइन लर्निंग एप्प बायजू लॉन्च किया था. जो अब बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है। उन्होंन आनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में जो ख्याति पाई है वो सराहनीय है। बायजू एप्प के सब्सक्राइबर लगातार बढ़ रहे हैं। अभी इसके पास 3.5 करोड़ यूजर हैं और करीब 24 लाख पेड सब्सक्राइबर हैं। रिपोर्ट के अनुसार रवींद्रन का कहना है कि आॅनलाइन लर्निंग ऐप्प में बायजू तेजी से बढ़ रहा है। इसका रेवेन्यू दोगुना से भी अधिक होने की उम्मीद है। मार्च 2020 तक इसका रेवेन्यू 3,000 करोड़ (435 मिलियन) पहुंचने की उम्मीद है। बायजू रवींद्रन कहा कहना रहा है कि वह भारतीय शिक्षा के लिए ठीक वैसा ही करना चाहते हैं जो कभी डिज्नी (माउस हाउस) ने मनोरंजन के लिए किया था।