Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: देश में आज बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी है और आने वाले चुनावों में देश की जनता अपना वोट बहुजन समाज पार्टी को देकर देश की नंबर पार्टी बनाने का काम करेगी। ये बातें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने असंध से दिल्ली जाते समय बसपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा के आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। आज देश और प्रदेश की जनता का मौजूदा और पूर्व की सरकारों से मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जितना विकास कार्य करवाया गया उतना विकास कार्य आज तक कोई भी सरकार नहीं करवा सकी।

पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं युवा

आज हरियाणा प्रदेश के युवा बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में हरियाणा की मौजूदा सरकार से कर्मचारी, अधिकारी, किसान, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग दुखी है और आने वाला समय प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का होगा। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद असंध में जिला स्तरीय संगठन समीक्षा एवं कैडर कैंप को संबोधित करने के बाद कुछ समय के लिए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा ददलाना के आवास पर रुके थे। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार , हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के केन्द्रीय प्रभारी रणधीर बैनिवाल, केन्द्रीय प्रभारी हरियाणा कुलदीप बालियान तथा प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजबीर सोरखी के अलावा काफी संख्या में प्रदेश और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।