गुरदासपुर : बहुजन समाज पार्टी ने डीसी दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

0
325
while performing
while performing

गगन बावा, गुरदासपुर :
बहुजन समाज पार्टी ने केंद्र सरकार की तरफ से दिए जा रहे लोक विरोधी फैसलों और कृषि कानूनों के विरुद्ध शहर में जेल रोड पर प्रदर्शन किया। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए बसपा नेता जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में पहुंचे, जहां पर उन्होंने डीसी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र दिया। पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाल भक्त, धर्मपाल भक्त, जिला कोआॅर्डिनेटर केवल सारंगल, बनवारीलाल, सतनाम सिंह, नसीब चंद, हरभजन सिंह और अन्य नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानून जहां खेती सेक्टर को तबाह कर देंगे, बल्कि इससे आम लोगों की भी बुरी दशा होगी। इन कानूनों से भारत की आधी आबादी का भविष्य खत्म हो जाएगा। कानूनों के विरोध में लाखों किसानों की तरफ से पिछले 7 महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर मोर्चा लगाया हुआ है, परंतु इसके बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। अब तक सैकड़ों किसानों की जान जा चुकी है, परंतु इसके बावजूद मोदी सरकार इन काले कानूनों को रद्द नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए किसानों ने 26 जनवरी को बड़ा आंदोलन किया था, जो लाल किले तक पहुंच गया, परंतु इसके बावजूद सरकार ने कोई संजीदगी नहीं दिखाई। आंदोलन के कारण टोल प्लाजा अभी भी बंद है और इससे पहले लंबा समय रेल भी बंद रही। अब भी आंदोलन चरम सीमा पर है और देश के प्रत्येक वर्ग के लोग इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति को अपील की है कि वह अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कृषि कानूनों की वापसी के लिए कदम उठाएं और किसानों की मांग अनुसार एमएसपी की गारंटी बनाने के लिए भी निर्देश जारी करें। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार राज्यों के अधिकार क्षेत्र में अनावश्यक दखल अंदाजी न करें। इस मौके पर बलबीर सिंह, दिलबाग सिंह, हरदीप सिंह, पलविंदर सिंह, सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे।