दूध के डिस्ट्रीब्यूटर से लाखों की लूट, विरोध पर सिर फोड़ा

0
324
Lakhs Looted from Milk Distributor
Lakhs Looted from Milk Distributor

आज समाज डिजिटल, Bahadurgarh News:
जिले में अमूल दूध के डिस्ट्रीब्यूटर से बदमाशों ने लाखों रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने डिस्ट्रीब्यूटर पर ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल डिस्ट्रीब्यूटर को बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लुटेरे अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं।

लूट का विरोध करने पर ईंटों से हमला

मामला बहादुरगढ़ के नहरा नहरी रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास का है। यहां मनोज नाम के अमूल दूध विक्रेता से बाइक सवार बदमाशों ने पैसों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय मनोज नजफगढ़ रोड पर स्थित अपनी डेरी से कैश कलेक्ट कर घर जा रहा था। बदमाश उससे 1 लाख 8 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। साथ में विरोध करने पर मनोज पर बदमाशों ने ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में मनोज के सिर, हाथ और कमर में चोट आई हैं। मनोज ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन