आज समाज डिजिटल, Bahadurgarh News:
बहादुरगढ़ के फन टाउन वाटर पार्क का झूला आज टूट गया। इसके टूटने से एक ही परिवार के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन बच्चों को गंभीर अवस्था में डीडीके अस्पताल में दाखिल कराया है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं। यहां उनकी हालत चिंताजनक है।
बच्चों को लगी गहरी चोट, लगाए टांके
बच्चों की चोट गहरी होने के कारण टांके भी आए हैं। हादसे के बाद वाटर पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है की हादसा होते ही वाटर पार्क की कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। घायल मासूमों को ना तो मौके पर एंबुलेंस और चिकित्सा सहायता मिली और ना ही सेफ्टी उपकरण।
मौज मस्ती करने पहुंचा था परिवार
दिल्ली के राजौरी गार्डन रहने वाले श्रीकांत और उसकी बहन का परिवार बहादुरगढ़ के आसौदा गांव स्थित फन टाउन वाटर पार्क में मौज मस्ती करने पहुंचा था। बच्चों ने वॉटर राइड का खूब लुफ्त उठाया और बाद में बच्चे झूले झूलने लगे। जब बहुत सारे बच्चे एक टॉय ट्रेन वाले झूले पर सवार हुए तो अचानक से झूले की स्पीड बढ़ गई। जिसकी वजह से टॉय ट्रेन वाले झूले के पीछे लगे दो डिब्बे टूट कर दूर जा गिरे। इसके नीचे दबने से कई बच्चों को चोटें आई। जिनमें से तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं।
मौके से भाग गए वाटर पार्क के कर्मचारी
हैरानी की बात की है कि हादसे के तुरंत बाद वाटर पार्क के कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। परिजनों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रबंधन से गुहार लगाई। लेकिन कोई भी कर्मचारी उनका साथ देने के लिए तैयार नहीं हुआ। मौके पर ना तो बच्चों को फर्स्टऐड दी गई और ना ही किसी तरह की एंबुलेंस वहां तैनात थी। सेफ्टी उपकरण भी मौके पर नहीं मिले। बाद में वाटर पार्क में घूमने आए अन्य परिवारों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं