चरण पादुका जूता फैक्ट्री में आग, कच्चा और तैयार माल खाक

0
349
Fire in Charan Paduka Shoe Factory
Fire in Charan Paduka Shoe Factory

आज समाज डिजिटल, Bahadurgarh News:
जिले की जूता फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। इस आग के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

तीनों मंजिलें आई आग की चपेट में

बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र भाग दो में चरण पादुका नाम की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री के भवन की तीनों मंजिलें आग की चपेट में आ गई। फैक्ट्री के अंदर केमिकल, रबड़ और पीवीसी मैटीरियल के कारण आग ज्यादा भयंकर हो गई। आग इतनी भयानक है कि आग से उठने वाला धुआं आकाश तक नजर आ रहा था।

झज्जर, बहादुरगढ़ और दिल्ली दी आग की सूचना

Fire in Charan Paduka Shoe Factory
Fire in Charan Paduka Shoe Factory

फायर अफसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद झज्जर, बहादुरगढ़ और सांपला के अलावा दिल्ली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। फैक्ट्री के चारों तरफ से पानी डालकर आग बुझाने का काम किया जा रहा है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर हाई फ्लेमेबल मैटीरियल होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय अधिकतर श्रमिक फैक्ट्री से बाहर आ चुके थे। सिर्फ एक श्रमिक ही फैक्ट्री के अंदर आग में घिरा था।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

फैक्ट्री को बचाने के लिए जब फायर टेंडरों ने लेदर लगाई तो उससे पहले ही वह नीचे कूद गया। इसे लोगों ने बचा लिया। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आग इतनी भीषण है कि आसपास की फैक्ट्रियों सभी श्रमिकों को बाहर निकलने के आदेश जारी किए गए हैं। मौके पर एसडीएम भूपेंद्र सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन