Baghdadi was the owner of an empire of 13 thousand crores: 13 हजार करोड़ के साम्राज्य का मालिक था बगदादी

0
271

एजेंसी,नई दिल्ली। आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी को अमेरिका मौत की नींद सुला चुका है। बता दें कि बगदादी करीब 13 हजार करोड़ के साम्राज्य का मालिक था। बगदादी की हैसियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2018 में जानी-मानी पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे 100 शक्तिशाली लोगों की सूची में उसे 73वें पायदान पर रखा था। अपने आतंकी संगठन के नाम पर ही बगदादी ने इराक और सीरिया के कई शहरों को कब्जाकर उसे ‘इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया’ (आईएसआईएस) नामक अलग देश घोषित कर दिया था। आतंक की कंपनी चलाने में बगदादी, ओसामा बिन लादेन से भी आगे निकल गया। इसीलिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बगदादी को ओसामा बिन लादेन से भी बड़ा आतंकी करार दिया।
वह आईएसआईएस को एक कंपनी की तरह चलाता था। उसने अपनी आतंकी फौज में सोशल मीडिया के द्वारा दुनियाभर से लड़ाके भर्ती किए। हर लड़ाके को वेतन देता था। मोसूल में भी उसकी करीब 4700 करोड़ की संपत्ति थी। हालांकि, अभी तक सिर्फ उसके एक ही खजाने का पता चला है। उसके ऐसे कई और खजाने हो सकते हैं। कमाई के लिए बगदादी ने अपने लड़ाकों को बैंक लूटने और तेल रिफाइनरी कब्जाने की खुली छूट दे रखी थी। हर शहर में खरीदने-बेचने वाले सामानों पर अलग से टैक्स लगाया था, उनसे वसूली की जाती थी।

ऐसे होती थी कमाई (राशि औसतन):
– 27 करोड़ रुपये प्रतिमाह बैकों को लूटने से
– 14 करोड़ रुपये प्रतिमाह टैक्स वसूली से
– 28 करोड़ रुपये प्रतिमाह फिरौती की रकम से
– 11 करोड़ रुपये प्रतिदिन तेल बेचने से
– 3.5 करोड़ रुपये सालाना चंदा