Aaj Samaj (आज समाज), Badrinath Dham, देहरादून: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए। इस पावन मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई और साथ ही मंदिर परिसर में सेना की मधुर धुन सुनाई गई जिस पर श्रद्धालु थिरक पड़े। धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी गेंदे के फूलों से सजाया गया है। कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल भी धाम में मौजूद रहे।
करीब 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे, 400 वाहन
बद्रीनाथ के सिंह द्वार से यात्रियों के दर्शन शुरू हुए हैं। यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह और उल्लास का माहौल है। कपाट खुलने के दौरान ही धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्री पहुंच गए थे। वहीं तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों के लगभग 400 वाहन भी पहुंचे हैं। यात्रा पड़ावों पर भी जगह-जगह तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
अलकनंदा के किनारे कुछ जगह जमी है बर्फ
बद्रीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा और रड़ांग बैंड में हिमखंड पिघल गए हैं। यहां अलकनंदा के किनारे कुछ जगहों पर ही बर्फ जमी है। बदरीनाथ धाम के आंतरिक मार्गों पर अभी भी बर्फ है, जिसे नगर पंचायत बदरीनाथ के पर्यावरण मित्रों की ओर से साफ किया जा रहा है।
लामबगड़ बाजार में भी दुकानें खुलने लगी
वर्ष 2013 की आपदा में बह चुके लामबगड़ बाजार में भी दुकानें खुलने लगी हैं। देश के प्रथम गांव माणा में भी ग्रामीणों की चहल-पहल होने लगी है। बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंंचे अधिकांश श्रद्धालु माणा गांव पहुंचे। बदरीनाथ में आर्मी हेलीपैड से मंदिर परिसर तक साफ-सफाई काम भी पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat Conclave: भारत सबसे बड़ा निर्माता, पहले आयात में था दूसरे स्थान पर
यह भी पढ़ें : Prime Minister Narendra Modi ने चंडीगढ़ पहुंचकर दी प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन