Monsoon in Haryana, चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून ने जोर पकड़ लिया है. बीते 24 घंटे में यहां 2.9 एमएम बारिश (Barish) देखने को मिली है. तापमान में भी 2.7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. आज 4 जुलाई को सुबह से ही राज्य के कई शहरों में बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. फतेहाबाद, फरीदाबाद, नारनौल, झज्जर, जींद, भिवानी, अंबाला, हिसार और रेवाड़ी में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम तथा कुछ जगह तेज बारिश हुई.
आज इन शहरों में होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के कई शहरों में आज भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें गुरुग्राम, पटौदी, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, हिसार, नारनौंद, खरखौदा, सोनीपत, करनाल, सफीदों, जींद, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, टोहाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहाबाद और अंबाला शामिल है. इसके अलावा, अन्य स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है.
अभी 4 दिन और बरसेंगे बदरा
बता दें कि प्रदेश में अभी भी चार दिन और बारिश की संभावना बताई गई है. 28 जून को मानसून के राज्य में प्रवेश के समय 92% बारिश की कमी थी जो अब घटकर 36% रह गई है. इस पूरे सीजन में प्रदेश भर में 41.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है.