नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Badminton Game Nursery: हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को आरपीएस विद्यालय खातोद में दूर-दराज से बैडमिंटन खेल नर्सरी के लिए विद्यार्थी प्रतिभा दिखाने पहुंचे। चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को पार करते हुए बैंडमिंटन खेल नर्सरी के लिए 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस ट्रायल में लगभग 65 विद्यार्थियों ने अपनी शारीरिक प्रतिभा दिखाई।

बैडमिंटन खेल नर्सरी के लिए 65 विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा Badminton Game Nursery

विद्यालय प्राचार्य सुभाष यादव ने बताया कि जिले के अनेक विद्यार्थियों से 65 विद्यार्थी आरपीएस की बैडमिंटन खेल नर्सरी में ट्रायल के लिए पहुंचे। जिसमें 8 से 14 आयु वर्ग तथा 15 से 19 आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे शुरू हुए ट्रायल में 30 मीटर फ्लाइंग रेस, ब्रांड जंप, मेडिसिन बॉल, 4 गुणा 10 मीटर शटल रेस, फारवर्ड बैंड व 800 मीटर रेस के माध्यम से 25 विद्यार्थियों का हरियाणा खेल एवं कार्यक्रम विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार चयन किया गया

इनका हुआ चयन Badminton Game Nursery

ट्रायल टीम ने वासु, ओमवीर, अनुराग, वशु शर्मा, राकेश मलिक, शिवांश, विश्वजीत, अभिनव, मानव शर्मा, अंकित, हर्ष राव, यशवेन्द्र, सुमित कुमार, गौरव के साथ-साथ 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ। अब इन विद्यार्थियों की आगे तैयारी विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्रशिक्षित कोच द्वारा होगी। इन सभी चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं व छात्रवृत्ति भी वितरित होगी। चयनित विद्यार्थियों को खेल का सामान विद्यालय द्वारा ही उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालय की चयनित टीम में एचओडी राजकुमार यादव, जितेंद्र, रविंद्र पाल, अमित कनीनवाल, रविंद्र योगा, राकेश कुमार, धर्मवीर सोनी, यतिन कुमार, सज्जन कुमार, जगदीश, आकाश, विजयपाल, देवव्रत सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Read Also: पंजाब के मुद्दों की पहरेदारी करना मेरी जिम्मेवारी: सिद्धू My Responsibility to Look After Issues of Punjab: Sidhu

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook