Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। यहां पाइट कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में अनुभव भारद्वाज ने प्रथम, अनुराग ने दूसरा एवं चिराग ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। लड़कियों में स्नेहा ने प्रथम, आशमी ने दूसरा एवं भूमिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में आर्यन ने प्रथम, अभिषेक ने दूसरा व चक्षु ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। वहीं, पेंसिक सिलाट जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाइट के सात छात्रों ने स्वर्ण पदक जीता। इन सभी का चयन राज्‍यस्‍तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। कॉलेज पहुंचने पर सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, खेल अधिकारी डॉ.बजरंग राणा, डॉ.शक्ति अरोड़ा मौजूद रहे।